लव स्टोरी से डेब्यू करेंगे गोविंदा के बेटे यशवर्धन, बहन के करियर से लेंगे सबक?

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने 1986 में आई फिल्म 'लव 86' से डेब्यू किया था. अगले कुछ सालों में वो इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक बन गए. शुरुआत में अपने डांस और एक्शन से फैन्स का दिल जीतने वाले गोविंदा ने 90s में 'राजा बाबू', 'साजन चले ससुराल' और 'दूल्हे राजा' जैसी कॉमेडी फिल्मों से जनता को ऐसा एंटरटेन किया कि उन्हें कॉमेडी किंग कहा जाने लगा.

पिछले कुछ सालों से गोविंदा फिल्मों में कम ही एक्टिव हैं मगर अब उनके बेटे यशवर्धन आहूजा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार यशवर्धन 2025 में बॉलीवुड डेब्यू करेंगे और वो अपनी पहली फिल्म साइन कर चुके हैं.

लव स्टोरी से डेब्यू करेंगे यशवर्धन
सूत्रों के मुताबिक, यशवर्धन आहूजा अपने बॉलीवुड एक्टिंग करियर की शुरुआत नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर साई राजेश की आने वाली फिल्म से करने जा रहे हैं. ये फिल्म एक स्पेशल लव स्टोरी होगी. यशवर्धन को ऑडिशन के बाद ये रोल मिला है और फिल्म उनके लिए एक सॉलिड लॉन्च प्लेटफॉर्म बनेगी.

यशवर्धन को डायरेक्ट करने जा रहे साई राजेश तेलुगू सिनेमा से आते हैं. उनकी फिल्म 'कलर फोटो' को 2020 में बेस्ट फीचर फिल्म इन तेलुगू का नेशनल अवॉर्ड मिला था. राजेश की फिल्म 'बेबी' 2023 में तेलुगू इंडस्ट्री की बड़ी हिट्स में से एक थी. यशवर्धन की फिल्म, साई राजेश के लिए भी हिंदी डेब्यू होगी.

Advertisement

इस फिल्म के लिए अभी एक्ट्रेस का नाम नहीं फाइनल किया गया है. बताया जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म से एक नई जोड़ी को लॉन्च करना चाहते हैं इसलिए फीमेल लीड रोल के लिए ऑडिशन लिए जा रहे हैं. सूत्र ने बताया कि मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा को इस फिल्म के लिए करीब 14000 से ज्यादा ऑडिशन टेप्स मिल चुके हैं. एक्ट्रेस का नाम जल्द ही फाइनल किया जाएगा क्योंकि मेकर्स 2025 तक फिल्म को फ्लोर्स पर ले जाना चाहते हैं.

बहन के करियर से सबक लेंगे यशवर्धन?
गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2015 में फिल्म 'सेकंड हैंड हसबैंड' से की थी. हालांकि उनकी पहली फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर सकी. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया, मगर उन्हें अपने पिता जैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिल सकी.

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने 2014 में ये कहकर लोगों को हैरान कर दिया था कि टीना ने 3 साल में 30 फिल्में रिजेक्ट की हैं क्योंकि वो गोविंदा की तरह कॉमेडी फिल्में करना चाहती हैं. सुनीता ने IIFA अवॉर्ड्स 2014 पर कहा था, 'उन्हें दबाव में काम करना नहीं पसंद. स्टारकिड होने के नाते उनसे बहुत उम्मीदें होंगी लेकिन उनकी तुलना गोविंदा से भी की जाएगी.' अब देखना है कि यशवर्धन फिल्में चुनने के मामले में अपनी बहन के करियर से सबक लेते हैं या नहीं.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

FIR vs FIR... संसद में हाथापाई, बाहर बीजेपी और कांग्रेस सांसदों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

नई दिल्ली: संसद में गुरुवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया और बीजेपी सांसदों के बीच मकर द्वार के बाहर हुई धक्का-मुक्की के बाद दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दोनों दलों ने एक-दूसरे पर हमले और उकसाने का आरोप लगाते हुए प

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now